बेलगाम के पंडित नेहरू पी यू कॉलेज के छात्रों ने अपनी शिक्षिका को बदले जाने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। डीसी परिसर मे पंडीत नेहरू पीयू कॉलेज के छात्रों ने सरकार से विनती करते हुए कहा के, उनकी कॉलेज में कॉमर्स विभाग में अकाउंट्स् और बिज़नेस स्टडीज पढ़ाने वाली अतिथि शिक्षिका धनश्री गराडे के स्थान पर स्थायी रूप से एक और शिक्षिका को नियुक्त किया गया है, तुरंत धनश्री गराडे को वापस नियुक्त किया जाए।
मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने कहा के हमारे साथ अन्याय हुआ है। वह चार पांच साल से हमे अच्छी तरह पढ़ा रही है, अगर कोई कॉलेज नहीं आता था तो वह उनके घर जाकर उन्हें कॉलेज ले आती थी। 3 4 महीनों मे हमारी फाइनल इग्ज़ैम्स है, इन्हे इस तरह हठाने से हमारे विध्या अभ्यास पर असर पढ़ रहा है कहते हुए इन्होंने जम के नारे बाजी के साथ विरोध जताया है। इस दौरान श्रेयस कुंडेकर, वाटिका खन्नोकर, वैष्णवी बेनालकर, स्मिता पाटिल, अवंतिका झंगारुचे और सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
BELGAUM EXPRESS > Blog > Hindi News > हमारी शिक्षिका को हमे लौटा दो, छात्रों का विरोध प्रदर्शन
the authorBelgaum Express News Desk
All posts byBelgaum Express News Desk
Leave a reply