Hindi News

बेलगाम मे पहली बार चैम्पियनशिप कैट शो और मेगा एडॉप्शन ड्राइव का आयोजन

पेट फूड एण्ड नूट्रिशन में लीडर माने जाने वाले मार्स पेट केयर इंडिया के सहयोग से फेलाइन क्लब ऑफ इंडिया की ओर से बेल्गाम शहर मे चैम्पियनशिप कैट शो और मेगा एडॉप्शन ड्राइव का आयोजन किया गया है। यह कैट शो शहर के तिलकवाड़ी मे मौजूद रामनाथ मंगल कार्यालय में 27 नवंबर रविवार को रखा गया है। इसी सिलसिले मे आज शहर के कन्नड साहित्य भवन मे प्रेस कान्फ्रन्स करते हुए आयोजकों ने इस ईवेंट की जानकारी दी और बेल्गाम की जनता से इस ईवेंट मे शामिल होने की एक खास अपील भी की है। इस दौरान इन्होंने कहा के इस शो मे करीब 200 से ज्यादा प्रजातियों की बिल्लियाँ हिस्सा ले रही है। इस चैम्पीयनशिप को जज करने के लिए इन्टरनैश नल लेवल के जज आपके अपने शहर बेल्गाम आ रहे है।

Belgaum Express News Desk

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: