Hindi News

मंदिर मे गैस सिलिन्डर हुआ ब्लास्ट, 3 साल के बच्चे समेत 4 लोग ज़ख्मी।

हुबली के बेंड़ीगेरी पुलिस थाना दायरे मे आनेवाली श्री गणपती ईश्वर मंदिर मे सुबह करीब 11 बजे रसोई गैस सिलिन्डर मे लीकेज के चलते ब्लास्ट हुआ। इस हादसे मे मंदिर के पुजारी समेत 3 भक्तों के ज़ख्मी होने की खबर है। ज़ख्मी हुए 4 लोगों मे 3 साल का एक बच्चा भी मौजूद है। बच्चे का जिस्म करीब 60 फीसद जल गया है। समाज सेवक शशिकांत बिजवाड इन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा के, ये हादसा होने की मुख्य वजह गैस पाइप मे लीकेज है, इसके लिए इन्होंने सीधे तौर पर भारत गैस कंपनी को जिम्मेदार टहराया है। साथ ही साथ ज़ख्मी हुए लोगों को गैस कंपनी की ओर से मुआवज़ा देने की अपील भी की है। मामला बेंड़ीगेरी पुलिस थाने मे दर्ज कर लिया गया है। बेल्गाम एक्स्प्रेस के लिए हुबली से अब्दुल अज़ीज़ की रिपोर्ट

Belgaum Express News Desk

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: