बेल्गाम शहर की जानी मानी हस्ती सीनीयर जर्नलिस्ट मीर फारूक हन्नान इनका आज सुबह करीब 9 बजे दिल का दौरा पढ़ने से 66 साल की उम्र मे इंतकाल हो गया है। फारूक हन्नान 3 अखबारों के फाउंडर रहे है। जिनमे उर्दू और हिन्दी दोनों जबान के अखबार शामिल है। जोहरे गुफ्तार, जोहरे सहाफ़त और रूबअरू इनके अखबारों के नाम है। इन्होंने अपनी ज़िंदगी के 40 साल उर्दू के नाम किए। इनकी खिदमात के लिए इन्हे गवर्नर अवार्ड देकर नवाजा गया था। इनकी मौत से शहर और उर्दू के हल्के मे एक सदमे की लहर देखने को मिल रही है। इनकी नमाज़े जनाज़ा बाद नमाज़े अस्र, नूरानी मस्जिद के इहाते मे अदा की जाएगी। बेल्गाम एक्सप्रेस के लिए रमज़ान मकानदार की रिपोर्ट।
BELGAUM EXPRESS > Blog > Hindi News > सीनीयर जर्नलिस्ट मीर फारूक हन्नान अब नहीं रहे…
the authorBelgaum Express News Desk
All posts byBelgaum Express News Desk
Leave a reply