हज़रत सज्जाद नोमानी इनके जेरे नज़र चलने वाले रहमान फाउंडेशन का खिदमते खल्क की ओर एक बड़ा कदम। रहमान फाउंडेशन द्वारा संचालित नोमानी हॉस्पिटल, नोमानी मेडिकल, नोमानी लैब, नोमानी नर्सींग इंस्टिट्यूट की कामियाबी के बाद अब नोमानी क्लिनिक जरूरत मंदों की जरूरत पूरी करने के लिए अवाम के सुपुर्द किया गया है। नोमानि क्लिनिक शहर का एक ऐसा क्लिनिक है जिसमे मरीजों को सिर्फ 10 रुपये लेकर इलाज किया जाएगा। 10 रुपये मे चेकअप के साथ दवाईयां भी दी जाएगी। चारों ओर इनके इस कदम की लोगों द्वारा तारीफ हो रही है। 17 ऑक्टोबर शाम 7 बजे हज़रत सज्जाद नोमानी इनके हाथों इस क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जिसमे बेलगाम नॉर्थ के एक्स एमएलए फिरोज सेठ और अंजुमअने इस्लाम जिला बेलगाम के सद्र आसिफ उर्फ राजू सेठ मौजूद थे। फिरोज सेठ इन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से इस क्लिनिक का फायेदा हासिल करने की अपील की है।
BELGAUM EXPRESS > Blog > Hindi News > सिर्फ 10 रुपये मे होगा इलाज, खिदमते खल्क की ओर एक बड़ा कदम।
the authorBelgaum Express News Desk
All posts byBelgaum Express News Desk
Leave a reply