Crime NewsHindi News

दहेज उत्पीड़न मामला, हत्या कर खुदखुशी साबित करने का आरोप

दहेज उत्पीड़न मामला, हत्या कर खुदखुशी साबित करने का आरोप, पुलिस कमिशअनर ऑफिस के सामने ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन।

हाल ही मे रेणुका नामी एक महिला का शव अपने पति के घर मे फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। ग्रामीणों ने रेणुका के ससुरालवालों पर हत्या कर खुदखुशी साबित करने की कोशिश बताते हुए, काकती पुलिस थाने मे एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन्होंने कहा के काकती पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर गुरुनाथ ने बीजेपी नेताओं के दबाव मे आकर आरोपियों को छोड़ दिया है। बीजेपी नेता मारुति अष्टगी और एमपी जोल्ले पर ग्रामीणों ने रेणुका के आरोपियों को पुलिस पर दबाव बना कर थाने से छुड़ा कर ले जाने का आरोप लगाया है।
काकती पुलिस थाने के सीपीआई गुरुनाथ इनके खिलाफ आक्रोश जताते हुए आज हुलियाल गाँव के लोगों ने रैली के शक्ल मे कमिशअनर ऑफिस पहुँचकर, डीसीपी रवींद्र गड़ाडी से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचीत कारवाई करने की मांग की है।

Belgaum Express News Desk

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: